गरियाबंद
धीवर समाज का वार्षिक सम्मेलन
01-Apr-2024 2:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 अप्रैल। धीवर समाज परगना राजिम का वार्षिक सम्मेलन नगर के आमापारा स्थित सामाजिक भवन में शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें विधायक रोहित साहू पहुंचे।
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर ने कहा कि धीवर समाज जाति जनगणना के हिसाब से छत्तीसगढ़ में तीसरी पंक्ति का समाज है। संवैधानिक रूप से हमें अपना हक अधिकार नहीं मिला है। इसके लिए हमें लडऩा होगा। इस कार्यक्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा राजू सोनकर, शरद पारकर, पुरण यादव, सोमनाथ पटेल, परगना अध्यक्ष रामु तारक, परगना सचिव तुका राम तारक, कोषाध्यक्ष झाड़ू राम तारक, संरक्षक प्रकाश धीवर, घुराऊ राम, दौउवा धीवर, सुदर्शन धीवर, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न धीवर, चेमन धीवर, मेवाराम धीवर, विश्राम, खेलन तारक, अरुण हिरवानी इत्यादि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे