गरियाबंद
दंडी स्वामी सच्चिदानंद तीर्थ ने आसन ग्रहण किया, गिरीश बिस्सा ने किया स्वागत
03-Mar-2024 5:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 3 मार्च। राजिम कुंभ कल्प मेला में 3 मार्च से संत समागम का उद्घाटन होगा। राजिम कुंभ मेला क्षेत्र में संत समागम में शामिल होने देश के विभिन्न स्थानों से साधु-संतों का आगमन होगा। संत समागम क्षेत्र में श्री चक्र महामेरू पीठाधिपति स्वामी श्री सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज ने अपना आसन सिापित किया है। इस अवसर पर मेला आयोजक सिानीय समिति के सदस्य गिरीष बिस्सा ने उनका स्वागत करते हूए आषीर्वाद लिया। मौके पर केंद्रीय समिति के सदस्य नागेंद्र वमा , संजय साहू, राजेष गिलहरे, राजू रजक, अनुज राजपूत आदि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे