गरियाबंद

नए टीआई अमृत लाल का सम्मान
08-Feb-2024 3:37 PM
नए टीआई अमृत लाल का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 8 फरवरी। मंगलवार की दोपहर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्री रामकुमार साहू एवं लोकनाथ साहू ने थाना राजिम में नव पदस्थ नगर निरीक्षक अमृतलाल साहू का गुलदस्ता भेंट कर नगरवासी एवं समाज की ओर से स्वागत किया। स्वागत पश्चात नगर निरीक्षक श्री साहू से नगर की शांति सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर गरियाबंद रोड में स्थित दैनिक बाजार के पास यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।


अन्य पोस्ट