गरियाबंद

राजिम में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
27-Jan-2024 2:57 PM
राजिम में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर सहित अंचल में जगह-जगह समारोह आयोजित कर गणतंत्र पर्व मनाया गया। राजिम के मेला मैदान में बेरोजगार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झंडा रोहण कर भाव्य मार्च पास्ट किया गया तथा परेड की सलामी दी गई।

इस अवसर पर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने गणतंत्र पर्व की सभी को बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर हमें पूर्ण आजादी मिली। किंतु हमें सांस्कृतिक आजादी 22 जनवरी 2024 को मिली जब अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम लला की मूर्ति विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हुई।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अब राम राज्य की ओर अग्रसर हो रहा है। इस पर हम सभी गौरवान्वित है। कार्यक्रम को विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधयों ने संबोधित किया तथा गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में बेरोजगार संघ के देवेंद्र शर्मा, महेश यादव, धीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, पवन सोनी, हेमंत साहू, फागु राम निषाद, सूरज पटेल, मण्डल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भाजपा नेत्री देवकी साहू, रिकेश साहू, रितेश यादव, लोकनाथ, भावेश ठाकुर, गजाधर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट