गरियाबंद

राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह की तैयारी हुई तेज
04-Jan-2024 7:56 PM
राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह  की तैयारी हुई तेज

 प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने स्थल का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 4 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह 07 जनवरी रविवार को राजिम में मनाया जायेगा। 

इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समाज के 12 विधायक एवं पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री भी शामिल होंगे। जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। श्री राजीवलोचन मंदिर के सामने महोत्सव स्थल में भव्य पंडाल से मंच बनाया जा रहा है। और वाहन स्टैंड में भोजनालय रहेगा। 

ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से लाखों की संख्या में लोग जुटते हैं। जिसकी तैयारी का जायजा लेने साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू बुधवार को राजिम पहुंचे। उन्होंने स्थल निरिक्षण कर मंच को बड़ा बनाने कहा गया। भोजनालय की व्यवस्था को भी देखा। महोत्सव मंच के सामने नदी की रेत को टेक्टरों से खिंचकर समतलीकरण करने कहा गया,जिसमें बैठ कर कार्यक्रम को देखेंगे। इसके पूर्व प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,एवं सफल कृषक संजय चौधरी इत्यादि लोगों ने श्री राजीव लोचन मंदिर एवं भक्त माता राजिम मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किये। 

इस दौरान अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीओपी, लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा,एसडीओ नीता रामटेके, उपयंत्री प्रकाश शर्मा, नगर पंचायत के सीएमओ अशोक सलामे को व्यवस्था के संबंध में जानकारी दिये। साहू संघ के प्रदेश श्री साहू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने बताया कि कार्यक्रम दो सत्र में आयोजित किया गया है। द्वितीय सत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, अखिल भारतीय तैलिकसाहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदतक्षीर सागर, उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ साहू समाज के सभी विधायक एवं सांसद उपस्थित रहेंगे। 

कार्यक्रम में साहू समाज के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रथम सोपान में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू इत्यादि रहेंगे। दोनों सोपान की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्षता टहल सिंह साहू की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। 

आयोजन की तैयारी समीक्षा में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष नारायण साहू, सफल कृषक संजय चौधरी, मालक साहू, अवनेंद्र साहू, महासचिव हेमंत साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डा.रामकुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू बरभाठा, कोषाध्यक्ष घनश्याम साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक अनुशासन साहू, हरीश साहू, उपाध्यक्ष राकेश साहू कुलेश्वर साहू ओंकार साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष रामजी साहू बेलर परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण साहू, छुरा परिक्षेत्र अध्यक्ष नरोत्तम साहू,फलेन्द्र साहू, सलाहकार कुंज बिहारी साहू मिंजून साहू, रिंकेश साहू, हेमराज साहू, लोकनाथ साहू,राकेश साहू इत्यादि लोग मौजूद थे।


अन्य पोस्ट