गरियाबंद

नववर्ष पर हनुमान चालीसा महापाठ
03-Jan-2026 8:55 PM
नववर्ष पर हनुमान चालीसा महापाठ

नवापारा-राजिम, 3 जनवरी। नववर्ष के शुभ अवसर पर नगर की सेवाभावी संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति के तत्वावधान में विशाल हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। यह समिति केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित न रहकर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी अपनी सशक्त पहचान बना चुकी है। समिति द्वारा 21 नवम्बर से प्रारंभ विशाल कलश शोभायात्रा, 9 दिवसीय रामकथा, 11 अत्यंत निर्धन परिवारों की बेटियों का सामूहिक विवाह तथा नववर्ष पर आयोजित हनुमान चालीसा महापाठ जैसे कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।समिति के अध्यक्ष धरम साहू ने बताया कि संस्थापक राजू काबरा की अनुशासित कार्ययोजना, सूक्ष्म व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी और समर्पित नेतृत्व के कारण हर आयोजन बालाजी की कृपा से निर्विघ्न संपन्न होता है।

 वहीं संस्थापक राजू काबरा ने कहा कि समिति को नगरवासियों एवं सहयोगियों का भरपूर स्नेह और सहयोग मिलता है, जिससे प्रत्येक आयोजन सफल हो पाता है।

उन्होंने बताया कि बीते 16 वर्षों से नववर्ष के अवसर पर व्यापार, परिवार एवं नगर की सुख-शांति और खुशहाली के लिए हनुमान चालीसा महापाठ किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजित महापाठ में विशेष रूप से केवल शुद्ध घी एवं नारियल की आहुतियां स्वाहा-स्वाहा के उच्चारण के साथ दी गईं। पंडित संतोष मिश्रा (तर्री वाले) द्वारा विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराए जाने के पश्चात भक्तों ने जोरदार जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

हनुमान चालीसा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। नवापारा-राजिम के अलावा दूर-दराज से भी भक्त इस महापाठ में शामिल होने पहुंचे। सभी आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समिति द्वारा नगरवासियों, राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट, नगरपालिका, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, पत्रकार बंधुओं, मातृ शक्ति, समस्त समाज एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

 


अन्य पोस्ट