गरियाबंद

भाजपा नेता देवांगन को सफाई कर्मचारियों ने दिया धन्यवाद
03-Jan-2026 3:40 PM
भाजपा नेता देवांगन को सफाई कर्मचारियों ने दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 जनवरी। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों से पालिका प्रशासन द्वारा सुबह के अलावा रात के समय भी काम लिया जा रहा था,जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक परेशानी हो रही थी, स्वच्छता दीदीयो ने कहा कि निवेदन करने के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें राहत नहीं दी जा रही थी।

ऐसी परिस्थिति में पालिका के सफाई कर्मचारी संघ द्वारा युवा भाजपा नेता व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री किशोर देवांगन से संपर्क कर उन्हें स्वच्छता दीदीयों की व्यथा बताते हुए राहत दिलाने की मांग की गई थी, जिस पर किशोर द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पालिका के सीएमओ सहित नगरीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में संपर्क कर उनसे मानवीय अधिकार पर स्वच्छता दीदीयों को राहत प्रदान करने की मांग की गई थी।किशोर के लगातार प्रयासों से आखिरकार स्वच्छता दीदीयों को रात के समय काम करने से छूट प्रदान कर दी गई है ।

इस राहत से खुश पालिका के सफाई कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को किशोर के निवास पहुंचकर महिला सफाई कर्मचारियों के हित में किए गए उनके प्रयासों के लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया गया। साथ ही नववर्ष की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल राजनीतिक जीवन की मंगलकामनाएं भी की गई। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भविष्य में भी अपने स्तर पर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों में संतोष सोनी, सुनील नायक,मोहन साहनी,लकेश्वर साहनी,अजय बघेल,भीम बंछोर, नरोत्तम बंछोर,संत सोनी,रोहन साहनी,चैती बाई,पुष्पा बाई,कौशल्या बाई,गीता बाई,मंजू बाई,मधु बाई नायक,शकुन बाई,हेमू बाई साहनी, जग्गी साहनी सहित अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट