गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 जनवरी। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के एमएससी कंप्यूटर साइंस के 6 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय 2023 प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है।
महाविद्यालय कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र चाफेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा कशिश जगवानी ने विश्वविद्यालय प्रवीण सूची में प्रथम स्थान बनाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है कशिश ने कुल 3800 में से 3397 अंक प्राप्त कर 89.39त्न के साथ यह स्थान बनाया है।
इसी कड़ी में भावना साहू ने द्वितीय स्थान,गुलशन कुमार ने तृतीय स्थान,टोमेश्वर ने पंचम स्थान,लीना भीमगंज ने छटवाँ तथा लीना साहू सप्तम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ संपूर्ण नगर को गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय शासी.निकाय और महाविद्यालय परिवार के साथ साथ नगरवासियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।