गरियाबंद

14 को नवापारा में राजिम माता जयंती का आयोजन
04-Jan-2024 3:31 PM
14 को नवापारा में राजिम माता जयंती का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 जनवरी।
आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा भक्तमाता राजिम जयंती एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें साहू समाज के नेताओं की विशेष उपस्थिति होना है।

इस हेतु मंगलवार को नवापारा नगर साहू समाज के पदाधिकारीयों ने रायपुर राजधानी पहुंचकर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, कसडोल विधायक संदीप साहू, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज आदि को आमंत्रण पत्र दिया। 

इस अवसर पर नगर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, संरक्षक गण मेघनाथ साहू, परदेसी राम साहू, प्रेमलाल साहू, छन्नू लाल साहू, संयुक्त सचिव डॉ लीलाराम साहू, फेकनू साहू, युवा प्रकोष्ठ से धीरज साहू, दीपक साहू, गज्जू साहू, वीरेंद्र साहू, प्रीतेश साहू, महिला प्रकोष्ठ धानमती साहू, ललिता साहू, हेमिन साहू आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट