गरियाबंद

धनेन्द्र साहू गुरु घासीदास मंदिर पहुँच की पूजा-अर्चना
19-Dec-2023 9:46 PM
धनेन्द्र साहू गुरु घासीदास मंदिर पहुँच की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर। गोबरा नवापारा में सोमवार को बाबा गुरुघासी दास जयंती पर सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू पहुंचकर गद्दी पूजा-अर्चना कर सभी के जीवन में खुशहाली के लिए बाबा गुरूघासी दास जी से आशीर्वाद मांगा और सभी सामाजिक बंधुओ को गुरु घासी दास बाबा के जयंती पर्व की बधाई दी।

मौके पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव जिला कांग्रेस रामा यादव, पार्षद जुगा बाई गिलहरे,  नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, राजा चावला, रामरतन निषाद, विनोद कंडरा, गोल्डी पारख, चंद्रहास साहू,टूकेश्वर गिलहारे, राजेश गिलहरे, रघुवीर रजक सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट