गरियाबंद

वैद्य कल्याण संघ के चंद्रकुमार रायपुर जिला प्रभारी बने
19-Dec-2023 3:54 PM
वैद्य कल्याण संघ के चंद्रकुमार रायपुर जिला प्रभारी बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर। छत्तीसगढ़ परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष वैद्य कन्हैयालाल साहू द्वारा नवापारा के शीतला पारा निवासी चंद्र कुमार देवांगन को संघ के रायपुर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रांतीय अध्यक्ष ने चंद्र कुमार देवांगन को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उम्मीद जताई है कि देवांगन के नेतृत्व में संघ को एक नई पहचान मिलेगी। वहीं संघ की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवा जिले को प्रदान करेंगे। चंद्रकुमार के इस नियुक्ति पर उनके शुभचिंतकों ने अपनी बधाइयां दी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ परंपरागत वनौषधि वैद्य कल्याण संघ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड संस्था है। जिसका मुख्यालय पुराना बस स्टैंड डोंगरगढ़ में स्थित है।


अन्य पोस्ट