गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर। नगर पालिका नवापारा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया है। 15 वर्षों तक सजाया अब संवारने का काम भी भाजपा करेगी। विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी की गारंटी अब मूर्त रूप लेने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास व 2 साल के बकाया बोनस की स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भूपेश सरकार के कुशासन में गरीबों के सिर से आवास छीनने का काम हुआ है। अब भाजपा की सरकार बनते ही गरीबों को आवास मिलने की गारंटी है। वहीं 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर भी बकाया 2 साल का बोनस भी देने वाली है। गोयल ने कहा कि साय कैबिनेट के मंत्रिमंडल गठन होने के बाद भाजपा सभी वायदों को पूरा करेगा। ये मोदी की गारंटी है एक-एक वायदा पूरा करेगी भाजपा।