गरियाबंद

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
19-Dec-2023 3:11 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 दिसंबर।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत टीला, चम्पारण एवं आरंग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छटेरा व बनचरौदा से किया गया। सर्वप्रथम संदेश वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की गारण्टी के रिकार्ड संदेश वाहन कोमप्रसारित कर चलचित्र के जरिये से भारत सरकार की विविध योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी एवं विधायक इन्द्रकुमार साहू ने संकल्प शपथ म भारत को 2047 तक आत्मनिर्भरता और विकसित राष्ट्र बनाने की बात कही तथा प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों को दोहराते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। 

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, भाजपा नेता टीकम चन्द साहू, मंडल अध्यक्ष नारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल, जनपद सदस्य त्रय किशोर साहू, रिंकू चन्द्राकर, धनेन्द्र चन्द्राकर, सरपंच श्वेता चन्द्रकार, कृष्ण कुमार साहू, रघुनंदन साहू, ध्रुव, शोभाराम, रिखी निषाद, दुष्यंत साहू, दिलीप यदु, लता साहू, किरण गिलहरे आदि की उपस्थिति रही। अपर कलेक्टर बीसी साहू, एसडीएम द्वय जगन्नाथ वर्मा, डॉ.अतुल विश्वकर्मा, डीडीए आर एल कश्यप, तहसीलदार, नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रही। समस्त विभागों ने स्टाल लगाकर पीएम योजनाओं का प्रदर्शन किया एवं ड्रोन के माध्यम से खेतों म यूरिया के छिडक़ाव का डेमोंसट्रेशन भी किया गया। पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, पोषण आहार, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पीएम जन-धन, योजना सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके समस्त क्षेत्रवासियों लाभ अर्जित करने का संकल्प लिया गया।
 


अन्य पोस्ट