गरियाबंद

विकसित भारत संकल्प यात्रा : केंद्र सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को किया लाभांवित
17-Dec-2023 7:43 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा :  केंद्र सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को किया लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 17 दिसंबर। शनिवार को लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देने और इन योजनाओं से जिलेवासियों को लाभन्वित करने के उद्देश्य से जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हो गई है। इसी संबंध में  विकासखंड गरियाबंद के ग्राम पंचायत बारुका में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

 बारुका में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू शामिल हुए। साथ ही राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुए।

 कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रचार प्रसार वैन के माध्यम से भारत सरकार की 17 से अधिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को स्पॉट में ही केसीसी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन, पीएम उज्जवला एवं पीएम स्वनिधि योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिविर के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप, टीबी, सिकल सेल एनीमिया जांच और शुगर बीपी जांच किया गया।

 बारुका के कार्यक्रम स्थल में एलईडी स्क्रीन और टीवी के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री साय को सुना।

 इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल बारुका में जिला पंचायत सदस्य श्री चंद्रशेखर साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री प्रवीण यादव सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि   सुरेंद्र सोनटेके, अजय रोहरा,  सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

सेल्फ़ी ज़ोन में खिंचवाई फोटो

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रचार प्रसार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम स्थल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो युक्त सेल्फी जोन भी बनाया गया था।

सेल्फी जोन में सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक  रोहित साहू, कलेक्टर आकाश छिकारा एवं सीईओ जिला पंचायत रीता यादव ने सेल्फी खिंचवाई। साथ ही शिविर स्थल में आए ग्रामीणों ने भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ बड़े उत्साह और उमंग के साथ सेल्फी का आनंद लिया।


अन्य पोस्ट