गरियाबंद

कृषक रजत संवाद कार्यक्रम
10-Sep-2025 4:20 PM
कृषक रजत संवाद कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 सितंबर। ग्रामीण सेवा सहकारी संस्था मर्यादित नवापारा कार्यालय परिसर में  मंगलवार को कृषक रजत संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर समिति प्राधिकृत अध्यक्ष छन्नू लाल साहू, प्रभारी समिति प्रबंधक नूतन साहू, राजस्व विभाग के पटवारी नरेंद्र साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री दीक्षा नायक नवापारा,नारायण चंद्राकर पारागांव, लेखनी कंवर पटवारी छाटा के विशेष उपस्थिति में कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकारियों द्वारा कृषि के संबंध में अनेक तकनीकी उपाय, कम लागत में अधिक लाभ,नैनो डीएपी,नैनो युरिया का छिडक़ाव करने की सलाह दी गई। तथा विभिन्न उपाय भी बताया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंचल के ग्राम छांटा के उन्नत कृषक मेहतरू साहू,हेमलाल,रिखी राम,जीवन, दशरथ साहू,राधेश्याम सेन, बुधराम नगारची,प्रकाश देवांगन कोलियरी,कमल कंसारी,जिधन साहू, हृदय राम साहू,टुमन साहू सहित बड़ी संख्या में कृषक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट