गरियाबंद

रासेयो शिविर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
16-Dec-2023 8:22 PM
रासेयो शिविर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 दिसंबर। शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम की छात्र ईकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित शिविर में कवि सम्मेलन का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोमा (राजिम) के सभागार में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच भुनेश्वरी बंजारे थे। इस अवसर पर कवि युगल किशोर साहू ‘जिज्ञासु’ ने माँ शारदे की भक्तिमयी वन्दना प्रस्तुत किया। वरिष्ठ कवि मकसुदन साहू ‘बरिवाला’ ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं के माध्यम से हास्य  व्यंग्य, एवं ओज से परिपूर्ण कविता पढक़र वातावरण को देशभक्ति पूर्ण माहौल से परिपूर्ण कर दिया। कवि संतोष साहू ‘प्रकृति’ ने राष्ट्र जागरण एवं पारिवारिक जीवन पर भाव पूर्ण रचना पढ़े।

कवि श्रवण कुमार साहू ‘प्रखर’ ने स्वामी विवेकानंद को समर्पित रचना के साथ-साथ कलयुग की व्यथा कथा एवं राम राज्य पर बेबाकी प्रस्तुति देकर खूब वाह वाही बटोरी। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए कवि किशोर कुमार निर्मलकर ने जहाँ छोटी छोटी टुकडिय़ों के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया, वहीं नशामुक्ति के बारे में गंभीर रचना परोस कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इसी कड़ी में शिविरार्थियो के द्वारा भी एक से बढक़र एक लाजवाब रचना पेश करके माहौल बना दिया। इस अवसर पर भुनेश्वरी बंजारे ने कहा कि  निमार्नो के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूले। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक रामेश्वर मारकंडे, जोशी मैडम, भोई मैडम उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन ओंकार साहू ने किया।


अन्य पोस्ट