गरियाबंद

हादसे के कारणों को जानने अफसरों ने देखा घटना स्थल, तीन की हुई थी मौत
16-Dec-2023 2:53 PM
हादसे के कारणों को जानने अफसरों ने  देखा घटना स्थल, तीन की हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 दिसंबर।
गोबरा नवापारा इलाके में बीते दिनों हुए सडक़ हादसे को लेकर प्रशासनिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दुर्घटना के संभावित कारणों को जाना और सुरक्षा उपाय सुझाए गए।

ज्ञात हो कि बीते 12 दिसंबर को थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के तर्री रोड स्थित साहू मिष्ठान के पास दोपहिया वाहन सीजी 04 केए 9411 और ट्रक वाहन क्रमांक यूपी 67 टी 9395 के बीच टक्कर में 35 वर्षीय शिवनाथ यादव, 5 वर्षीय वंशिका व 2 वर्षीय हिया की मौत हो गई थी। हादसे को लेकर 15 दिसंबर को सडक़ खण्ड के निरीक्षण के दौरान विभागीय अध्यक्ष व लीड एजेंसी सडक़ सुरक्षा विभाग के संजय शर्मा के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर ऋषि सेन, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा व आशीष सिंह राजपूत ने दुर्घटना क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान थाना प्रभारी गोबरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दुर्घटना के संभावित कारणों का किया निरीक्षण। 
दुर्घटना स्थल के पास बगदेही स्कूल व इसके सामने से जाने वाले मार्ग में गति नियंत्रण उपायों का अभाव है। बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस के वाहन चालक चलते हैं। सडक़ की पर्याप्त चौड़ाई के बावजूद अतिक्रमण के कारण कई स्थानों का मार्ग छोटा संकरा होने से पदयात्रियों सहित दोपहिया वाहन चलाने में परेशानी आती है।

दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु आवश्यक उपाय
निरीक्षण के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की गति अत्यधिक पाई गई है, अत: गति सीमा का अनुपालन कराने जाने के साथ-साथ, ट्राफिक कॉमिंग के उपाय, रंबल स्ट्रीप के साथ रिफ्लेक्टिव रोड मार्किग, ऐजलाईन, रिफ्लेक्टिव गति नियंत्रण बोर्ड, चेतावनी सूचक बोर्ड एवं अन्य सडक़ सुरक्षा उपाय आवश्यक है। 

इस संबंध में उपस्थित अधिकारियों को यथाशीघ्र सुधारात्मक उपाय/कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। गति नियंत्रण के लिए समय-समय पर मोटरयान अधिनियम के उल्लंखन पर कार्रवाई की जाए। पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को प्रशिक्षण एवं सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी दी जाए। अतिक्रमणों पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाने, गति नियंत्रण के लिये रंबल स्ट्रीप्स, चेतावनी/संकेतक बोर्ड लगाया जाने, सुरक्षित सडक़ पार करने हेतु जेब्रा क्रॉसिंग, चेतावनी बोर्ड सहित जनजागरूकता/सडक़ सुरक्षा के अन्य आवश्यक उपाय किया जाने सहित अन्य बातों पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।


अन्य पोस्ट