गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 दिसंबर। गत दिनों नवापारा में अवैध चखना दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासन द्वारा शराब दुकान के पास स्थित अनेक अवैध चखना दुकानों को तोड़ा गया। पश्चात हरिहर हाई स्कूल के सामने लगे ठेले, गुमटी वालों को स्थानीय प्रशासन द्वारा नोटिस देकर खाली कराया गया।
अवैध रूप से संचालित होने वाले दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई पश्चात दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि नवापारा सहित क्षेत्र में जितने भी अवैध रूप से दुकान लगाई जा रही है उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शुक्रवार को नायब तहसीलदार वसुमित्र दीवान पुलिस बल के साथ महानदी पुल के पास पहुंचकर रोड किनारे लगे दुकानदारों को पूर्व में दिए नोटिस का हवाला देकर कहा कि कब्जा हटा लें अन्यथा कार्रवाई होगी।