गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 मई। कल देर शाम मगरलोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम भेंड्री के महुआपारा के पास बिजली खंभे की चपेट में आकर गांव के ही एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरी युवक घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम मौसम में अचानक बदलाव आया देखते ही देखते तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी पानी शुरू हो गई। इस दौरान ग्राम भेड्री के बलराम यादव 19 वर्ष एवं मोहन यादव 28 वर्ष नवापारा शहर से मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहा था, इसी बीच गाँव पहुंचते-पहुंचते सडक़ पर एक झाड़ की डाली टूट कर बिजली खंबा में गिर गया, जिससे बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त होकर रोड के बीचो बीच गिर गया, जिसमें दबकर बलराम यादव घायल हो गया। उसको गंभीर चोटें आईं। ग्रामवासियों के मदद से 108 गाड़ी में नवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
रविवार सुबह नवापारा पुलिस अधिकारी एसपी खांडे ने जांच पड़ताल कर पंचनामा-पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।