गरियाबंद

धमतरी विधायक की कार पलटी, बाल-बाल बचीं,
19-May-2023 5:55 PM
धमतरी विधायक की कार पलटी, बाल-बाल बचीं,

शादी समारोह में जा रही थीं, कार में 5 थे सवार 

मैनपुर, 19 मई। आज दोपहर शादी समारोह में जा रहीं धमतरी विधायक रंजना साहू की कार मैनपुर के पास पलट गई। कार सवार 5 समेत वे बाल-बाल बच गर्इं। यह हादसा नेशनल हाइवे 130 सी कोदोमाली तोरेंगा के बीच हुआ।   

यह हादसा साइड देते समय गाड़ी के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ। फिलहाल मामूली रूप से घायल विधायक मैनपुर अस्पताल में इलाज करावा कर वापस धमतरी निकल गई। वे बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गर्इं। 

शुक्रवार को विधायक रंजना साहू अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिंद्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं। मैनपुर से 20 किलोमीटर दूर कोदोमाली तोरैंगा के पास तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा से बचने के चक्कर में यह हादसा हुआ। 

कार ड्राइवर ने जैसे ही अपनी कार को सडक़ किनारे उतारने की कोशिश की। इसी दौरान कार किनारे के गड्ढे में गिरकर पलट गई। 

कार में विधायक रंजना साहू, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, रुद्री पंचायत की सरपंच अनीता यादव, महिला मोर्चा सदस्य नीलू रजक समेत पांच लोग बैठे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक समेत सभी को मामूली चोटें आई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर पहुंचाया। यहां सभी घायल इलाज करावा कर वापस धमतरी लौट गए।


अन्य पोस्ट