गरियाबंद

भाजपा व युवा मोर्चा ने फूंका सीएम का पुतला
11-May-2023 8:28 PM
भाजपा व युवा मोर्चा ने फूंका सीएम का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 मैनपुर, 11 मई। मैनपुर में शराब घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। छत्तीसगढ़ में विगत 4 वर्षों से भूपेश बघेल सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया है ईडी की जांच में यह मामला उजागर होने के बाद आज मैनपुर में भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया गया।

रेस्ट हाउस से रैली निकालकर बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कवासी लखमा से इस्तीफा देने की मांग की पुतला जलाने के दौरान भाजपा एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस से झूमा झटकी भी हुई, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल हो गए। महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा भूपेश बघेल की सरकार जब से आई है प्रदेश में लूटमार हत्या डकैती अपहरण बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा घोटाले के मामले में भूपेश सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ईडी द्वारा मारे गए छापे में अभी तक 2000 हजार रुपए का घोटाला उजागर हुआ है बड़ी संख्या में ऐसी कच्ची और देसी शराब प्रदेश भर की 800 दुकानों में खपाई गई है। इस शराब से शासकीय खजाने को तो अरबों का चूना लगा ही है। प्रदेशवासियों की जान का भी सौदा किया गया।

फैक्ट्री में शराब बनाकर उसे सीधे दुकानों को बेचा जा रहा था और यह रकम सीधे राजनीतिक खजाने में जमा होती थी अब जनता कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेगी आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी ।  बिंद्रा नवागढ़ विधायक डमरू धर  पुजारी ने कहा  कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं अपने घोषणापत्र में प्रदेश में शराब बंदी लागू करने वाली सरकार खुद शराब  बिक्री को बढ़ावा दिया है।


अन्य पोस्ट