गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 7 मई। आज नक्सल प्रभावित मैनपुर विकासखंड के इंदागांव थाना अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 211 बटालियन के कमांडेंट संजीव रंजन के मार्गदर्शन में सहायक कमांडेंट सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जनकल्याण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम पंचायत इंदागांव के ग्रामीणों के बीच बारिश से बचने के लिए त्रिपाल तथा रोशनी के लिए सोलर लालटेन कृषि करने के लिए फावड़ा विभिन्न प्रकार के बीज जैसे मूंगफली मक्का खीरा, प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने के लिए रेडियो, प्रेशर कुकर, प्लास्टिक ड्रम, सोलर लैंप, ट्रैक सूट, मच्छरदानी, ट्रेन सेट आदि सामग्री का वितरण किया गया।
सहायक कमांडेंट सुनकर सुनील कुमार सिंह ने कहा इन बीजों से ग्रामीण खेती कर स्वयं का भरण पोषण एवं बाजार में बिक्री कर आमदनी प्राप्त कर सकेंगे जिससे वे आर्थिक रूप से संपन्न बन सकेंगे। भविष्य में किसी प्रकार की जरूरत पडऩे पर सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुंदन कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार सिंह , इंदा गांव थाना प्रभारी सतऊ राम नेताम ,सरपंच मंगल सिंह सूरी , उदय प्रताप सिंह पंचायत के पंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।