गरियाबंद

मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी नक्सली ढेर
03-May-2023 2:33 PM
मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

  छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर 8-9 साल से सक्रिय था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 3 मई। जुगाड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करलाझर -नागेश पहाड़ी के पास घात लगाए बैठे नक्सलियों व पुलिस के बीच आधा घंटा मुठभेड़। उक्त मुठभेड़ में 5 लाख ईनामी एसीएम / उदंती एलओएस डिप्टी कमांडर नन्दलाल उर्फ अमलु नेताम ढेर, मौके से एक 303 रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले, डीआईजीपी रायपुर रेंज  संजय कुमार सिंह  प्रेसवार्ता के दौरान  जुगाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम करलाझर पहाड़ी के पास पुलिस नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में एक 5 लाख इनामी एसीएम / उदंती एलओएस  डिप्टी कमांडर नन्दलाल उर्फ अमलु नेताम ढेर, मौके से एक 303 रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सल सामग्री बरामद किया गया।

एसपी श्री काम्बले ने घटना का खुलासा किया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों  द्वारा जिले के नक्सल संवेदनशील क्षेत्रों में गस्त एवं एरिया डोमि नेशन के लिए  विशेष कार्य योजना तैयार कर कोबरा ई -30 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी  के साथ टीम रवाना किया गया था। अभियान दौरान मंगलवार सुबह 9 बजे आसपास  जुगाड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करलाझर पहाड़ी के पास पूर्व से घात लगाये सशस्त्र माओवादियों द्वारा जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अलग-अलग दिशाओं से अंधाधुंध फायरिंग  करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्रवाई 30 मिनट चले जवाबी कार्रवाई फायरिंग दौरान बढ़ते दबाव के चलते पहाड़ी व जंगल आड़ ले भाग निकले।

 मुड़भेठ पश्चात घटना स्थल सर्चिंग करने पर वर्दीधारी एक पुरुष माओवादी का शव  व पास ही एक नग 303 रायफल, भारी मात्रा में विस्पोटक व नक्सल समाग्री बरामद एवं दैनिक उपयोग की सामग्रियों  बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली नन्दलाल उर्फ अमलु नेताम ग्राम रक्शापथरा शोभा थाना गरियाबन्द जिले के निवासी था, जो एसीएम / उदंती एलओएस के डिप्टी कमांडर  के पद पर सक्रिय था वहीं उक्त मारे गये नक्सली विगत 8 -9वर्षों से छत्तीसगढ़  ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय व 5 लाख का इनामी नक्सली था। एसपी ने कहा कि नक्सल उन्मूलन सतत जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट