गरियाबंद

निषाद समाज का वार्षिक सम्मेलन, एकता व संगठन को मजबूत करने पर जोर
01-May-2023 4:43 PM
निषाद समाज का वार्षिक सम्मेलन, एकता व संगठन को मजबूत करने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 1 मई। छत्तीसगढ़ निषाद केंवट समाज जिला दुर्ग का वार्षिक सम्मेलन रविवार को हुआ, जिसमें  प्रदेश भर के पदाधिकारी कार्यकर्ता  शामिल हुए।

वार्षिक सम्मेलन में दुर्ग सांसद विजय बघेल, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद एम आर निषाद , विधायक एवं संसदीय सचिव व प्रदेश निषाद समाज अध्यक्ष कुँवर सिंह निषाद , पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद उत्तरप्रदेश , निषाद समाज प्रदेश  महासचिव मनोहर निषाद , शरद पारकर प्रदेश  अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , जिला  दुर्ग अध्यक्ष घनश्याम निषाद ने संबोधित किया और एकता पर जोर दिया।

राजिम के युवा कार्यकर्ता  व निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ  शरद पारकर ने बताया कि इस सम्मेलन में मछुआरा समाज के लोग बड़ी सँख्या में शामिल हुए और सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर सभी ने ज़ोर दिया।

        वार्षिक सम्मेलन में  जिला  दुर्ग उपाध्यक्ष बुधारूराम निषाद, जिला युवा अध्यक्ष वीरेंद्र निषा , प्रदेश कर्मचारी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर विनायक, युवा प्रकोष्ठ महासचिव दीपक निषाद, उपाध्यक्ष पुनारद निषाद , मदन निषाद  सहित  बड़ी सँख्या में निषाद समाज प्रदेश जिला व प्रकोष्ठ के समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट