गरियाबंद

एक-दूसरे के गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
23-Apr-2023 2:41 PM
एक-दूसरे के गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 23 अप्रैल।
शनिवार को मैनपुर में ईद उल फितर हर्षोल्लास से मनाई गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अदा की। मस्जिदों में भी  देश में अमन और शांति की दुआ भी मांगी। इसे ईद उल फितर या मीठी ईद भी कहते हैं।

मौलाना सिब्तेन रजा खान ने बताया कि रमजान के आखिरी में ईद उल फितर का त्योहार मनाते हैं इसके साथ ही रोजा और रमजान माह खत्म हो जाता है। सुबह 8 बजे मस्जिद से जुलूस निकला जो  ईदगाह  पहुंचा। ईदगाह में पहले आपस में एक-दूसरे के गले मिले, फिर सिर झुका कर नमाज अदा की।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन, हाजी रफीक मेमन, हाजी गुलाम मेमन, हाजी सत्तार मेमन, हाजी शब्बीर मेमन, हॉजी गफ्फु मेमन वली मोहम्मद धन्नाड़ी, शेख हसन खान, जुनैद रजा, अहमद बेग, गुलाम रसुल बेग, इकबाल मेमन, जमाल खान, बबला भाई, अजीज अंसारी, जाहिद रजा, अहसन मेमन, शेख फखरूद्दीन, हबीब मुन्ना, अनीश सोलंकी, अख्तर मेमन, रब्बू भाई, ईकराम, रमजान खान, हनीफ भाई, जब्बीर भाई, ईशुफ मेमन, गुलाम मेमन, अफजल मेमन, शाहिद मेमन, सिकंदर मेमन सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम लोग उपस्थित थे।

ईद को लेकर पुलिस भी सजग नजर आई मस्जिद ईदगाह सहित प्रमुख चौक चौराहों में पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे। थाना प्रभारी सचिन गुमास्ता सहित पुलिस विभाग के जवान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सडक़ों पर नजर आए।
 


अन्य पोस्ट