गरियाबंद

वल्लभाचार्य का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मना
18-Apr-2023 7:54 PM
वल्लभाचार्य का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 अप्रैल। महाप्रभुजी श्रीमद् वल्लभाचार्यजी का प्राकट्य महोत्सव चंपारण धाम में बड़े धूमधाम से मनाया गया। 

पं.ब्रह्मदत्त शास्त्री ने कहा कि इस धाम ने छत्तीसगढ़ की महिमा को सारी दुनिया में बढ़ा दिया है क्योंकि यहां साल भर दुनिया भर के वैष्णवजन दर्शनों के लिए आते रहते हैं।

इस अवसर परअहमदाबाद, सूरत, जामनगर, राजकोट, ब्रजमंडल और देश विदेश से भक्तजन आए हुए हैं। वहीं स्थानीय नवापारा, अभनपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव से भी भक्तजन पहुंचे। वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाडिय़ा, सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा, दम्मानी परिवार, लोटीया परिवार, गिरीश बिस्सा परिवार आदि शामिल हुए।

सभी ने वल्लभ कुलभूषण जैजै श्री द्वारकेशलालजी, पुरुषोत्तम लाल जी, अनुग्रह लाल एवं छटी बैठकजी के प्रमुख विक्की बाबा के भी दर्शन लाभ लिए और आशीर्वाद प्राप्त किए। ट्रस्ट प्रमुख कमल भाई अधिया ने सभी को महाप्रभूजी की प्रसाद कणिका की डालियां भेंट की।


अन्य पोस्ट