गरियाबंद

बौद्ध महार समाज व सर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाई अंबेडकर जयंती
15-Apr-2023 2:27 PM
बौद्ध महार समाज व सर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाई अंबेडकर जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 अप्रैल।
नगर में शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर 132वां जयंती बौद्ध महार समाज व सर्व समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान नगर में शोभायात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा अंबेडकर चौक से नगर के के प्रमुख मार्गों से होती हुई तिरँगा चौक, बस स्टैंड पहुँची जहां विभिन्न समुदायों द्वारा बस स्टैंड में सर्व समाज प्रमुखों का सम्मान किया गया।

शोभायात्रा में पुरुष नीली पगड़ी, टोपियों, झंडे बैनर एवं दुपट्टे पहनकर चले। शोभायात्रा में पुरुषों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे। शोभायात्रा महाविद्यालय पहुँची, जहाँ महाविद्यालय प्राँगण में स्थापित डॉ.भीमराव आंबेडकर अदम कद प्रतिमा में मुख्य अतिथियों द्वारा माल्या अर्पण कर पूजा अचर्ना किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का समाज की ओर से पगड़ी, नीली दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया।

बौद्ध महार समाज द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में अमित तुकाराम काम्बले उप महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक, डॉ आर के तलवारे प्राचार्य महाविद्यालय, डॉ.देवेन्द्र नाग सर्जन जिला अस्पताल, टामसन रात्रे मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बीएल तारक उक्त अतिथियों का समाज की ओर से पगड़ी नीली दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री काम्बले ने कहा कि अंबेडकर जयंती को जातिगत भेदभाव और उत्पीडऩ जैसी सामाजिक बुराइयों से लडऩे में न्यायविद के समर्पण को याद करने के लिए भी मनाया जाता है। श्री काम्बले ने कहा कि समाज को शिक्षित होना आवश्यक हैं, सामूहिक रूप से संगठित होना, बाबा साहब ने लोकतंत्र का मजबूत ढाँचा दिया है।
उन्होंने सविधान दिया हैं संविधान के माध्यम से हक मिला है उनके विचारों को समझने के साथ-साथ उनके द्वारा बताई हुई बातों को प्रत्येक नागरिकों को अपने जीवन में अमल में लाने की आवश्यकता हैं।


अन्य पोस्ट