गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल। बेमेतरा जिले के बिरनपुर हिंसा के मामले में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने ग्रामवासियों से शांति बनाए रखने अपील की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति एवं सौहार्द के प्रदेश है। समाज में शांति और भाईचारा है। यहां की जनता बहुत ही भोले-भाले और दयालु है। प्रदेश के सभी जगहों में लोग भाई चारे के साथ रहते हैं।
बिरनपुर में हुई घटना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने नौजवान की मौत पर अपनी संवेदना प्रकट की है। टिकेन्द्र ने कहा कि इस घटना को लेकर भाजपा प्रदेश की जनता को उग्र बना रही है। भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए घटना को लेकर अशांति फैला रही है। यह समाज और छत्तीसगढ़ के लिए बिल्कुल उचित नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता ऐसे कृत्यों को पसंद नहीं करती और उन्हें नकारेगी। जबकि बिरनपुर गांव में हिंदू-मुस्लिम एक हैं और हमेशा से साथ-साथ रहते आए हैं।
टिकेन्द्र ने कहा कि हिंसक घटना के बाद गांव में शांति एकबार फिर लौटने लगी है। गांव के लोग बहुत ही जल्द एक-दूसरे के साथ दोबारा भाईचारे के साथ एक जुट रहेंगे।