गरियाबंद

राजिम रोड रन 9 को, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को न्यौता
07-Apr-2023 8:52 PM
राजिम रोड रन  9 को, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को न्यौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 7 अप्रैल। नगर के बस स्टैण्ड में राजिम रोड रन  का आयोजन  9 अप्रैल रविवार को सुबह 7.30 बजे रखा गया है। इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद को उनके निवास रायपुर में  एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष  शरद पारकर, रमेश पटेल, पूरन यादव , साधु निषाद ने सौजन्य मुलाकात की और आमंत्रण कार्ड दिया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमितेश शुक्ल विधायक राजिम, डॉ. आनंद महलवार कुलपति आईएसबीएम विश्वविद्यालय, डॉ. बी पी भोल कुलसचिव, डॉ. रानी झा आईएसबीएम विवि के अधिकारी  एवं राधाकृष्णन पिल्ले  महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन, रेखा सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, रामकुमार गोस्वमी  अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, राहुल सेन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, श्याम अग्रवाल , डॉ सी.पी. पटेल ,पुष्पा गोस्वमी   सभापति नगर पंचायत राजिम शामिल होंगे।

एथलेटिक्स संघ जिला गरियाबंद  के अध्यक्ष शरद पारकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा।  इस प्रतियोगिता में  पुरूष वर्ग में 4 व महिला वर्ग में 2 किलोमीटर दौड़  रखा गया है। छत्तीसगढ़  के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सभी खिलाडिय़ो को समय के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है।  जिसमें विजेता खिलाडिय़ों को 1 से 20  स्थान  तक  दोनों वर्ग में नगद ईनाम व  कॉलेज बैग दिया जायेगा । जिसमें पुरुष  वर्ग में प्रथम 5000, द्वितीय 3000, तृतीय 2000 , चतुर्थ स्थान  से 15वें स्थान तक  1000 एवं 16 से 20 स्थान  तक 500 राशि एवं महिला वर्ग में प्रथम 5000, द्वितीय 3000, तृतीय 2000 ,चतुर्थ 1000 ,1000,1000 सातवें स्थान से 20 स्थान तक 500 नगद राशि दी जाएगी।


अन्य पोस्ट