गरियाबंद

रेलवे बुकिंग काउंटर, बंद पोस्ट ऑफिस में अस्थाई रूप से खोलने मिला आश्वासन
06-Apr-2023 2:38 PM
रेलवे बुकिंग काउंटर, बंद पोस्ट ऑफिस में अस्थाई रूप से खोलने मिला आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 6 अप्रैल। नगर में रेलवे आरक्षण बुकिंग काउंटर बंद होने को लेकर नगर का एक प्रतिनिधिमंडल नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी के नेतृत्व में रायपुर रेलवे हेड आफिस के सीनियर डीसीएम डॉ. विपिन वैष्णव से मिला।

नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व्दारा विधायक धनेन्द्र साहू का पत्र भी सौंपा गया व छग चेम्बर आफ कामर्स के नगर इकाई अध्यक्ष जवाहर जीवनानी, पूर्व अध्यक्ष संजय बंगानी, रमेश चौधरी ने भी आरक्षण काउंटर को बंद नहीं करने को लेकर उन्हें पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद वैष्णव ने नगर में रेलवे आरक्षण काउंटर चालू रखने की बात को लेकर कहा कि शासन के नियमानुसार रेलवे बिल्डिंग को छोडक़र अन्यत्र रेलवे आरक्षण काउंटर खोलने में असमर्थ हैं। फिर भी आपके व्दारा जनप्रतिनिधि विधायक धनेन्द्र साहू का पत्र लाए हैं तो उस पत्र का सम्मान करते हुए एक रास्ता निकालते हैं, जिसमें अन्य स्थानों की तरह नवापारा में भी पोस्ट आफिस में रेलवे आरक्षण काउंटर खोला जा सकता है, लेकिन उसके लिए पोस्ट आफिस के अधिकारियों से चर्चा करनी होगी और इसके लिए प्रयास करेंगे। संभवत: पोस्ट आफिस वाले रेलवे आरक्षण काउंटर के लिए तैयार हो जाएंगे।

अंत में प्रतिनिधिमंडल ने वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात हो कि राजिम छोटी लाइन रेलवे को बड़ी लाइन में बदलने के लिए जोरों से तैयारी चल रही है।


अन्य पोस्ट