गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अप्रैल। ग्रामीण साहू समाज जौन्दी द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं इष्ट देवी भक्त माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां कर्मा की जयंती के अवसर पर समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर गांव में भ्रमण कराया गया तत्पश्चात साहू समाज द्वारा माता कर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती उतारकर समाज एवं क्षेत्र सहित प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की गई। महाप्रसादी के रूप में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक धनेंद्र साहू, जिला साहू संघ उपाध्यक्ष भेखराम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, उपाध्यक्ष हेमलता साहू, सभापति जनपद पंचायत अभनपुर उत्तम साहू, नवागांव चंपारण परिक्षेत्र अध्यक्ष खोरबाहरा साहू, पूर्व अध्यक्ष चंद्रहास साहू, सरोज साहू, रमा साहू, थानु राम साहू, प्रभारी सरपंच टोमन साहू, पूर्व सरपंच द्रोपति साहू, शांति बाई साहू, गीता साहू, नवागांव के अध्यक्ष गुहा राम साहू, ग्रामीण अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, उपाध्यक्ष भुवनलाल साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ के कोषाध्यक्ष एवं भाजपा जिला मंत्री परदेसी राम साहू ने भक्त शिरोमणि साहू समाज के आराध्य माता कर्मा की जयंती पर समस्त ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता कर्मा के तप त्याग की गौरव गाथा आज भी जनमानस को श्रद्धा और भक्ति भाव से भर देती है। आज पूरे छत्तीसगढ़ में जगह जगह माता कर्मा की जयंती मना रहे हैं।