गरियाबंद

सोनकर समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
03-Apr-2023 8:37 PM
सोनकर समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 अप्रैल। सोनकर समाज नवापारा नगर के सामाजिक बन्धुओं ने राम जानकी मंदिर में प्रभु श्री राम एवं जानकी माता की पूजा अर्चना करके शोभायात्रा प्रारंभ किया गया। रामचंद्र के जयकारा से पूरा नगर राममय हो गया। इस शोभायात्रा में पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल एवं युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन शामिल हुए।

युवा भाजपा नेता देवांगन ने कहा कि सोनकर समाज का आज राज्य में एक अलग पहचान है, व्यापार जगत में सोनकर समाज अग्रणी है। मैं समाज के समस्त बंधुओं को नमन करता हूं। प्रभु राम जी की त्याग, तपस्या व संघर्ष हम सभी लोगों के लिए एक उदाहरण है।

देवांगन ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हम सभी के आदर्श हैं तथा हमें अपने जीवन में उनके आदर्शों को उतारना चाहिए। जिस घर में रामायण की प्रति दिन आरती होती है, उस घर पर श्री राम की कृपा सदा बनी रहती है। प्रभु राम का संपूर्ण जीवन मर्यादित है तथा उनके चरित्र पुरुषोत्तम है । जीवन के हर मोड़ पर, हर घड़ी ,हर समय, विभिन्न परिस्थितियों में भिन्न-भिन्न लोगों के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए ,यह सभी बातें हम प्रभु श्री राम की जीवन गाथा से सीखकर,हम अपने मानव जीवन को सर्वोत्तम बना सकते हैं।

भागवत सोनकर ने कहा कि प्रभु श्री राम जी के आशीर्वाद से हमारे समाज में सुख, समृद्धि,यश, कीर्ति वैभव व खुशहाली बनी हुई है। उक्त शोभायात्रा में विजय गोयल, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, समाज प्रमुख मोहन सोनकर, अशोक सोनकर, कोमल सोनकर, लोकनाथ सोनकर, कचरू सोनकर, नंदू सोनकर, पवन सोनकर, भागवत सोनकर, मनीराम सोनकर, संतोष सोनकर, सीताराम, राजेश सोनकर, अप्पू सोनकर, राकेश सोनकर, तपन, स्वप्निल, गिरधर एवं अनेक सामाजिक बंधु शामिल थे।


अन्य पोस्ट