गरियाबंद

कवासी लखमा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
01-Apr-2023 8:20 PM
कवासी लखमा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 1 अप्रैल। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ला एक दिवसीय दौरे पर गरियाबंद पहुंचे, जहां  नया सर्किट हाउस में सर्वप्रथम  जिला के समस्त पत्रकारों से मंत्री कवासी लखमा रूबरू हुए वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने केंद्र के भाजपा सरकार को निशाना साधते हुए पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में प्रमुख विपक्षी पार्टी के 4 बार संसद रहे राहुल गांधी जब संसद के अंदर आम नागरिकों की समस्याओं एवं भ्रष्ट्राचार के  खिलाफ आवाज उठाने पर संसद में उनको बोलने नहीं दिया जाता, उनका माइक बंद कर दिया जाता है।

श्री लखमा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुये संसद की कार्रवाई नहीं चलने देते है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुये अनर्गल बयान बाजी करते है, और जब इन सबसे भी राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की आवाज को नहीं दबा पाते हैं और एक षडयंत्र रचा जाता है। जिनको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किया गया हैं वही आगे कांग्रेस पार्टी सडक़ से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।


अन्य पोस्ट