गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम-फिंगेश्वर, 18 मार्च। सडक़ किनारे युवक-युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रोबा में सडक़ किनारे युवक-युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। वहीं सडक़ पर कार भी खड़ी हुई है। कार किसकी है अभी पता नहीं चल पाया है। युवक की पहचान ग्राम रोबा निवासी आनंद साहू के रूप में हुई है, जबकि युवती देवकी दीवान महासमुंद जिले की रहने वाली बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की बात कही जा रही है। युवती शादीशुदा होने की आशंका भी जताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भिजवा दी गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।