गरियाबंद

बाइक चोर गिरफ्तार
05-Mar-2023 2:47 PM
बाइक चोर गिरफ्तार

मैनपुर, 5 मार्च। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में हेमंत ध्रुव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने चोरी करना कबूला ओर आरोपी की निशानदेही पर बाइक बरामद करली गई।
थाना प्रभारी सचिन गुमास्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 10 दिन के भीतर ही इस मामले का पटाक्षेप कर आरोपी को सलाखों के पीछे धकेला पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछा कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी से गहनता से पूछताछ कर जेल भेजा।  मोटरसायकल चोरी करने वाले चोर को पकडऩे में एक बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार 10 दिन पूर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर पटेलपारा निवासी साकेत पटेल के घर के सामने रखे मोटरसायकल को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी शिकायत मैनपुर थाना में प्रार्थी साकेत पटेल द्वारा किया गा था।

इसके बाद मैनपुर पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए  दस दिनों के भीतर मोटरसायकल चोर को पकडऩे में सफलता प्राप्त की।
 


अन्य पोस्ट