गरियाबंद

नए गढ़ बनाने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे केजरीवाल, आप की चुनाव तैयारी
04-Mar-2023 2:32 PM
नए गढ़ बनाने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे केजरीवाल, आप की चुनाव तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 मार्च
। छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में उठापटक भी शुरू हो गया है। इसके लिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर सर्वे करा रही है। पिछले महीने में कांग्रेस ने महाधिवेशन कर अपना दमखम दिखाए हैं। वहीं भाजपा भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा केन्द्रीय मंत्रीयों का लगातार दौरा चल रहा है। इधर आम आदमी पार्टी (आप) ने भी विस्तार की राह पर तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में चुनाव लडऩे कमरकस चुकी है। 

खुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ 5 मार्च को रायपुर का दौरा करेंगे। वे प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी जनसभा को हुंकार भरेंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के अलावा अन्य नेतागण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सम्मेलन के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्लान का खुलासा कर सकती है। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 5 हजार कार्यकर्ता आप नेता मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में शामिल होंगे। अधिक जानकारी देते हुए आप नेता मोहन चक्रधारी ने बताया कि दिल्ली एवं पंजाब की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और छत्तीसगढ़ में भी आप सरकार बनाएगी। 

इस बार के विधानसभा चुनाव में निश्चित ही हमारी पार्टी को सफलता प्राप्त होगी और छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। सम्मेलन में मोहन चक्रधारी के अलावा शीत चंद्राकर, अजय वर्मा, शकुन्तला मांडले, रूखमणी साहू, टीकमचंद साहू, संजय विश्वकर्मा, राज यादव, मस्तराम साहू, भोलू कहार, पारस निषाद, भुवन निषाद, बलराम निर्मलकर, नारायण पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। 

 


अन्य पोस्ट