गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 मार्च। नगर पालिका के सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक नगर पालिका पारिषद के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल प्रतिनिधि प्रेम सोनवानी, सभा पति ,पार्षद गण, एल्डरमैन की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
उक्त बैठक में 18 मुद्दे रखे गए थे, अधिकतर जनहित के मुद्दे थे जिसमें पेंशन योजना, जाति सत्यापन भूमि एवं नामांतरण, किराया राशि जमा करने जैसे हितग्राही मूलक योजनाओं पर पर चर्चा कर सामान्य सभा के बैठक में सर्व सहमति से पास किया गया।
नगर पालिका मुख्य अधिकारी टॉमसन रात्रे से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में 18 मुद्दे रखे गए थे। अधिकतर जनहित के मुद्दे थे, जिसमें पेंशन योजना, जाति सत्यापन भूमि एवं नामान्तरण, किराया राशि जमा करने जैसे हितग्राही मूलक योजनाओ पर पर चर्चा कर सामान्य सभा के बैठक में सर्व सहमति से पास किया गया।
वही विधायक प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे प्रेम सोनवानी ने बताया कि नगरपालिका अधिकारी से मेरे द्वारा सवाल किया गया की बीते दिनों नगर में आयोजित कान्हा क्लब में वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, जिसमें पालिका कर्मचारियों की पूरी टीम लगे हुए थे, क्या वॉलीबाल प्रतियोगिता नगर पालिका द्वारा आयोजित किया गया था या राइस मिल एसोसियन द्वारा आयोजित किया गया था। वॉलीबॉल के दो टीम मंगल भवन में रुके थे, जिसका नगर पालिका द्वारा रशिद काटा गया या नहीं जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आश्वासन देते हुए अगली बैठक में जवाब देने कि बात कहा गया है।


