गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 मार्च। अभनपुर जनपद के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव लोकमणी कोशलेय के निवास छछानपैरी में जन्मोत्सव और गृह प्रवेश कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर शामिल हुए। टिकेन्द्र ने कोशलेय परिवार से मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान श्री ठाकुर ने मंत्री डॉ. डहरिया से राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा की। श्री ठाकुर ने क्षेत्र के किसानों, मजदूर और बेरोजगारों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस सभी मंत्रीयों का आभार जताया। उन्होंने मंत्री श्री डहरिया से चर्चा के दौरान बताया कि राज्य में विकास की गति तेज करने, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, युवाओं को नौकरी के साथ ही सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए राज्य हित में प्रदेश की भूपेश सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। इंटक उपाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल और श्रम मंत्री श्री डहरिया का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में श्रमिकों के उत्थान और उनकी सहायता के लिए सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के मध्यम से हितग्राहियों को लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, गरीब जरूरतमंद, महिलाओं और युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। इस मौके पर टिकेन्द्र ठाकुर ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया।