गरियाबंद

नवापारा राजिम, 6 जनवरी। भक्त माता राजिम जयंती समारोह के प्रभारी भुनेश्वर साहू एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया, भोजनालय एवं मुख्य मंच का निरीक्षण कर प्रभारियों से आवश्यक तैयारी संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जयंती के अवसर पर सुबह 8 बजे माता राजिम का तेल अभिषेक एवं महाआरती, श्री प्रसाद का वितरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी साहू छात्रावास राजिम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं युवा प्रकोष्ठ के द्वारा भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है एवं महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के सभी स्वजातीय बंधुओं से सुबह 11 बजे साहू छात्रावास में पहुंचने की अपील की है, वही राजिम पहुँच कर प्रदेश पदाघिकारी अध्यक्ष टहलसिंह साहू एवं तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, जिला केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू,राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, महामंत्रीद्वय हलधर साहू, दयाराम साहू, नारायण साहू, घनश्याम साहू, भारत साहू ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं व्यवस्थाओं को देखते हुए दिशा निर्देश दिए।
प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंह साहू सहित पदाधिकारियों ने मुख्य मंच, राजिम भक्तिन मंदिर परिसर, नवीन मेला मैदान स्थित राजिम भक्तिन माता धर्मशाला आदि स्थलों का निरीक्षण किया।