गरियाबंद

कछुआ चाल से फोरलेन निर्माण, कारोबारी परेशान
04-Jan-2023 6:48 PM
कछुआ चाल से फोरलेन निर्माण, कारोबारी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 जनवरी। यातायात को सुगम, शहर को सुंदर बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है जिससे व्यापारियों  और  राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कुर्रा से राजिम के पंडित जवाहरलाल नेहरू पुल तक फोरलेन का काम 6 माह पहले 21 जून 2022 को बहुत ही विधिवत रूप से विधायक धनेंद्र साहू के शिलान्यास और भूमिपूजन करने के बाद शुरू तो किया गया परंतु ये काम बीते 6 माह में न के बराबर हुआ है। कछुआ चाल से हो रहे काम को लेकर शहर के नागरिकों में बहुत ज्यादा आक्रोश का वातावरण बन चुका हैं।

शहर में लगातार ट्रेफिक का दबाव बढ़ता चला जा रहा हैं। बढ़ते ट्रैफिक के हालात को देखते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने शासन स्तर में पहल किया और 29 करोड़ रूपए स्वीकृत कराके इस काम को बहुत जल्द पूरा करने के लिए भूमिपूजन भी किया।

सात जनवरी को राजिम भक्तिन माता की जयंती हैं पूरे प्रदेश भर के साहू समाज के लोग हजारो गाडिय़ों में यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही फरवरी में होने वाले 15 दिवसीय माघी पुन्नी राजिम मेला की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक गाडिय़ों का दबाव और बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।

नागरिकों ने इस ठेकेदार को निलंबित कर फिर से नए ठेके देने के लिए मांग की है। इधर विधायक धनेंद्र साहू भी कछुआ चाल से हो रहे काम को देखकर गहरी नाराजगी जताई है। 

स्टाफ द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त सामग्री हैं और न ही पर्याप्त मिस्त्री और मजदूर। 10-12 लोगों के भरोसे इस भारी भरकम 29 करोड़ के काम को ले लिया गया हैं।

उल्लेखनीय हैं कि शहर की यह बहुप्रतिक्षित मांग थी। जिसे विधायक धनेंद्र साहू ने अथक प्रयास कर मंजूरी दिलाई है।


अन्य पोस्ट