गरियाबंद

अधूरे दस्तावेज के साथ बस संचालन नहीं करने हिदायत
28-Dec-2022 3:45 PM
 अधूरे दस्तावेज के साथ बस संचालन नहीं करने हिदायत

 सिटी कोतवाली में बस/टैक्सी संचालकों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,28 दिसंबर।
बस स्टैंड व नगर में यातायात को व्यवस्थित किए जाने के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार पर सिटी कोतवाली में बस/टैक्सी संचालकों की बैठक रखकर सभी बस /टैक्सी संचालकों को बिना परमिट/फिटनेस /लाइसेंस और अन्य अधूरे दस्तावेज के साथ बस संचालन नहीं करने हिदायत दी गई।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को सिटी कोतवाली में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा एवं यातायात प्रभारी अजय सिंह द्वारा गरियाबंद बस स्टैंड से  संचालित होने वाले सभी बस टैक्सी संचालकों से कहा कि गरियाबंद बस स्टैंड के आस पास अव्यवस्थित यातायात परिवहन से आम जनों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। 

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले द्वारा इस समस्या का समाधान निकलने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली  राकेश कुमार मिश्रा एवं  यातायात प्रभारी अजय सिंह मंगलवार को सिटी कोतवाली में बस /टैक्सी संचालकों की बैठक रखी गई।
 

उक्त बैठक में सभी बस /टैक्सी संचालकों से कहा गया कि बिना परमिट/फिटनेस /लाइसेंस और अन्य अधूरे दस्तावेज के साथ बस संचालन नहीं करने की हिदायत दिया गया। बस परमिट पर दिए हुए समय पर बस का संचालन, हाकर/कंडक्टर द्वारा यात्रियों के साथ जोर जबरदस्ती नहीं करने तथा सुविधा का ध्यान रखने की समझाइश दिया गया।

बैठक में प्रभारी कोतवाली राकेश कुमार मिश्रा, प्रभारी यातायात अजय सिंह ,  बस संचालक सतीश कुमार, दयालुराम निर्मलकर, हेमलाल देवांगन, मयंक दुबे, अमित मिश्रा, आनंद अग्रवाल, शिवशंकर देवांगन व अन्य बस टैक्सी संचालक उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट