गरियाबंद

चंद्रसुर में मनाई पं. सुंदर लाल शर्मा की जयंती
25-Dec-2022 6:25 PM
 चंद्रसुर में मनाई पं. सुंदर लाल शर्मा की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 25 दिसंबर। पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती गृह गौरव ग्राम चंद्रसुर में समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कला बिखेरी तो कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर खूब तालियां बटोरी।

मंच का संचालन संयोजक संजय शर्मा, ने किया, अतिथि के रूप में आमंत्रित पूर्व केबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा पंडित की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण की गई। उन्होंने पं.सुंदरलाल शर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया तथा विधायक अजय चंद्राकर द्वारा प्रतिमा स्थापित कराने के प्रयासों की तारिफ़ की एवं पं. की जयंती को हमेशा ही यादगार बनाने की बात कही, वही कवि मीर अली मीर एवं अन्य सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा कवि सम्मेलन कार्यक्रम किया गया।

 इस अवसर पर सरपंच एवं अतिथियों द्वारा 30 बुजुर्ग पुरुष - महिलाओं, समाज प्रमुखों का शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। मौके पर भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता, भाजपा नेता श्याम साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू, जनपद सदस्य डगेश्वर सोनकर, सरपंच चंद्रसुर तुलसी नगारची, उपसरपंच अश्विनी साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट