गरियाबंद

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर
24-Dec-2022 10:16 PM
राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 24 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन ग्राम लखना में 22 से 28 दिसंबर तक आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवांगन ग्राम पंचायत लखना, विशिष्ट अतिथि चंद्रहास निषाद प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चापाझर, उपसरपंच राजू यादव ग्राम पंचायत लखना, शिविर संयोजक पुरुषोत्तम साहू प्राचार्य शास. उच्च. माध्य. विद्यालय चापाझर, अश्वनी कुमार साहू, बसंत धु्रव, कुशाली दीवान व्याख्याता, वीरनारायण ठाकुर पीटीआई विज्ञान सहायक, टी.आर.साहू, विद्या साहू एनएसएस ध्वज फहराकर मां सरस्वती व विवेकानंद की पूजा- अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष का शिविर ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर है।

 मुख्य अतिथि सरपंच ने शिविर आयोजन करने और समस्त स्वयं सेवकों को मार्गदर्शन व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम अधिकारी खुमान साहू ने शिविर के उद्देश्य और सात दिवस की गतिविधि की जानकारी दिया।

उक्त शिविर में दल नायक राकेश तारक, दल नायिका अंजली मानिकपुरी, हुमन, दिनेश,मनीष,साहिल, भूषण, रेशमा, दिगेश्वरी, जय, राकेश, राजेश्वर, रेशमा यादव, भूमिका, गूंजा, दीपमाला, पार्वती, सागर,विनय,किरण आदि उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट