गरियाबंद

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
20-Dec-2022 11:09 PM
मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,20 दिसंबर।
अभनपुर विधानसभा के ग्राम सोनेसिल्ली के दर्जनों किसानों ने अपने जमीन के मुआवजा की मांग को लेकर भाजपा जिला मंत्री परदेशीराम साहू के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भूरे के जन चौपाल एवं अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम सोनेसिल्ली के किसान प्रेमलाल साहू,पन्चुराम, लोकनाथ,महेश साहू,छत्रपाल साहू भागवत मेहर,धनेंद्र साहू, छन्नूराम, समारू राम सहित अनेक लोग शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुर्रां से सोनेसिल्ली-जामगांव मार्ग चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। किसानों द्वारा विगत वर्षों से लगानी जमीन पर मकान, दुकान, बाउंड्रीवाल,खेत, खलिहान बनाकर रह रहे है, जिसे अनुविभागीय अधिकारी व लोक निर्माण विभाग उप संभाग अभनपुर द्वारा ग्राम कुर्रा से सोनेसिल्ली-जामगांव पहुंच मार्ग चौड़ीकरण कार्य हेतु अवैधअतिक्रमण भूमि बताकर 7 दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया गया है। 

ग्रामीणों का कहना है कि हमें किसी प्रकार की सरकार द्वारा कोई मुआवजा राशि नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर भाजपा जिला मंत्री परदेशी राम साहू के नेतृत्व में रायपुर कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भूरे के जनचौपाल कार्यक्रम एवं अभनपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुआवजा हेतु आवेदन पत्र दिया गया ।

जस पर उच्च अधिकारियों ने एक टीम बनाकर सर्वे हेतु गांव भेजने की आश्वासन दिया गया
 


अन्य पोस्ट