गरियाबंद
तोरला में कुंभकार परिवारों को निशुल्क चाक का वितरण
21-Jun-2022 3:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 जून। ग्राम तोरला में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू के विशेष प्रयास एवं माटी कला बोर्ड के सदस्य कृष्णा चक्रधारी के अनुशंसा से 30 कुंभकार (चक्रधारी) परिवारों को छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी के विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना के तहत निशुल्क विद्युत चाक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेंद्र साहू के अलावा छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के सदस्य कृष्णा चक्रधारी, समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष कोमल चक्रधारी, किशुन चक्रधारी, अश्वनी चक्रधारी, जीवन चक्रधारी, संतोष चक्रधारी, निखिल कुमार, रतन, नंदलाल, प्रेमलाल, जनक, मोहन सहित समाजिक जन एवं अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे