गरियाबंद

विश्व रक्तदाता दिवस पर रूपसिंग हुए सम्मानित
15-Jun-2022 2:55 PM
विश्व रक्तदाता दिवस पर रूपसिंग हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जून। 
छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संचालक नीरज बंसोड़ थे।

अध्यक्षता के रूप में डॉ विष्णु दत्त संचालक चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन एवं विशेष अतिथि के रुप में अधिष्ठाता पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय महाविद्यालय रायपुर के डॉ तृप्ति नगरिया की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गरियाबंद जिला के सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू को सम्मानित किया गया। रूपसिंग साहू पिछले 12 सालों से लगातार गरियाबंद जिला व ग्रामीण दूर अंचल में बसे व्यक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों के निर्धन जरूरतमंद गरीब मरीजों को निशुल्क सेवा एवं स्वास्थ्य विभाग के महती योजना का लाभ दिलाना एवं नव युवकों को लगातार प्रेरणा देते हुए रक्तदान करने की अपील करते हुए हर संभव मदद एवं हर समाज के प्रमुख जनों को लगातार रक्तदान करने की समाज में एक अच्छा संदेश लेकर प्रेरित कर रहे हैं।

श्री साहू डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में लगातार निशुल्क सेवा देने पर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह परियोजना संचालक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सम्मानित कर जिले के मान सम्मान बढ़ाया है। सम्मानित होने पर रूपसिंग साहू ने कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूं, मानव सेवा में हमेशा तत्परता सेवा देता हूं जो कि मान सम्मान मुझे मिला।
 


अन्य पोस्ट