गरियाबंद
आवास योजना के तहत नक्शे का वितरण
21-May-2022 3:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 21 मई। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के तत्ववधान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 6 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए नक्शे का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष व सभी पार्षदगण उपस्थित थे।
इस दौरान वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद सभापति मंगराज सोनकर वार्ड के मनसा निषाद, ज्योति कहार, गीता साहू, सोमवती यादव, कृपा निषाद, कल्याणी यादव आदि हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु नक्शा दिया। सभी हितग्राहियों ने नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर उपाध्यक्ष चतुर जगत, पार्षद सभापति सहित अनेक वार्ड के पार्षद एवं बड़ी मात्रा में नगरवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे