गरियाबंद

बूथों को मजबूत करने भाजपा का जनसंपर्क
13-May-2022 3:43 PM
बूथों को मजबूत करने भाजपा का जनसंपर्क

राजिम, 13 मई ।  कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत भाजपा खोरपा मंडल के चंडी शक्ति केंद्र के चंडी, आमनेर मोहंदी के बूथों में जनसंपर्क कर कार्य विस्तार के बारे में चर्चा किया गया।  राष्ट्रीय संगठन एवं प्रदेश संगठन के निर्देशन में मेरा बूथ सबसे मजबूत की मुहिम को पूर्ण करने करने एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार लाने के लिए इन दिनों संगठन जमीन पर कार्य करते हुए सरकार को पटकनी देने की तैयारी कर रहे है।भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने बताया  कि संगठन शक्ति केंद्र से  बूथ, पन्ना प्रभारी से लेकर पेज प्रभारी तैनात कर संगठन को सशक्त और मजबूत बनाते हुए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को वापस विपक्ष में ले जाने की तैयारी कर रही है।
पार्टी को सशक्त और मजबूत कर आगामी चुनाव की जमीनी राजनीति तैयार कर रहा है।
 


अन्य पोस्ट