गरियाबंद

जादू- टोना के नाम पर ठगी, पति के बाद पत्नी गिरफ्तार
08-May-2022 1:40 PM
जादू- टोना के नाम पर ठगी, पति के बाद पत्नी गिरफ्तार

एक की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 मई।
छुरा में जादू-टोना के नाम पर ठगी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, आज पुलिस ने उसी मामले में उक्त आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार अभी भी एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी गजराज बंजारे के घर में जादू-टोना के नाम पर धोखाधड़ी कर नकदी 47 हजार रूपये सहित 1 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार होने वाले आरोपी ब्रम्हदेव आवड़े को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था,  वहीं जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ब्रम्हदेव द्वारा ठगी की राशि अपनी पत्नी निर्मला के भारतीय स्टेट बैंक के खाता में ट्रांसफर कराया था तथा प्रार्थी के घर से ठगी कर ले गये सोने चांदी के जेवरों को अपनी पत्नी के हवाले किया था।

छुरा पुलिस टीम द्वारा रविवार सुबह आरोपी निर्मला को हिरासत में लिया। आरोपी द्वारा अपराध की जानकारी होना तथा अपने पति के माध्यम से रुपए व जेवर मिलने की बात स्वीकार करने पर निर्मला आवड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट