गरियाबंद
121 हितग्राहियों को विधायक के हाथों भवन अनुज्ञा वितरण
07-May-2022 3:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 मई। गोबरा नवापारा नगर पालिका सभाकक्ष में विधायक धनेन्द्र साहू की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना मोर जमीन मोर मकान के 121 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा वितरण किया गया। जिसमें पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षद अजय साहू, संध्या राव, हेमंत साहनी, जुगा बाई गिलहरे, रवि साहू, संजय साहू, अनूप खरे, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, लोकिन साहू, एल्डरमैन रामा यादव एवं बल्लू सोनी, अनुभव जैन, जितेंद्र कोसरे, बल्लू देवांगन, प्रेम साहू, फागु देवांगन, संजय यादव, निर्माण यादव, राजा चावला, बाबी चावला, संजय साहू सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे